जमशेदपुर। जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी द्वारा शनिवार की शाम को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड एस्ट्रीजेंट के सभागार में जीएसटी वार्षिक रिटर्न और जीएसटी में हालिया संशोधन पर एक स्टडी सर्कल मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और उनके आर्टिकल्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बोकारो से आए सीएस. कौशल अग्रवाल थे, जिन्होंने जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर-9सी की बारीकियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने जीएसटी में हुए हालिया संशोधनों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी के सचिव सीए आनंद अग्रवाल ने की और अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास ने सभी का स्वागत किया। अंत में सीए विनीत मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम का लाभ 25 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और 100 से अधिक बच्चों ने उठाया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए सुगम सरायवाला, सीए रवि गुप्ता, सीए राकेश रोशन झा, सीए अंकित अग्रवाल, सीए बिनोद सरायवाला सहित अन्य कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। यह कार्यक्रम जीएसटी के मामलों में विशेषज्ञता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
Comments are closed.