जमशेदपुर। रविवार को सोनारी थाना क्षेत्र के डोबो में स्वर्ण रेखा नदी में डूब कर एक छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र की पहचान वरुण बागची के रूप में की गई है। बताया जाता है वरूण अपने दस दोस्तो के साथ डोबो के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी में नहाने लगे। इस दौरान वरूण डूबने लगा। वरूण जैसे ही डूबा उसके साथियों ने शोरगुल मचाया। नजदीक में मौजूद गोताखोरों ने छात्र वरुण बागची को ढूंढ कर निकाला। इसके बाद उसके साथी डूबे हुए छात्र वरुण बागची को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे।एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लेकिन साथी छात्रों को यकीन नहीं हो रहा था। वह वरुण बागची को लेकर टीएमएच पहुंचे। टीएमएच में भी डॉक्टरों ने वरुण बागची को मृत घोषित कर दिया है। परिजनों का का रो रो कर बुरा हाल है।
वरूण बागची जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बी काम ऑनर्स का छात्र था।
शुभम ने बताया कि वरुण बागची बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स का छात्र था।
Comments are closed.