Jamshedpur News:एस एस पी प्रभात कुमार लोयोला के छात्रों से हुए रुबरु, मोबाइल को सफलता की राह में रोड़ा न बनने देने की दी नसीहत
अन्नी अमृता
ANNI AMRITA
हमारे आस पास या फिर इस दुनिया में ऐसे कई लोग होते हैं जिनकी जिंदगी काफी प्रेरणादायी होती है जिससे छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं.लोयोला में इस बात का हमेशा से ध्यान रखा जाता है कि बच्चे महान शख्सियतों से प्रेरणा लें.उसी कडी में आज लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में जमशेदपुर के एस एस पी प्रभात कुमार पहुंचे और छात्रों से रूबरू हुए.एस एस पी ने बच्चों को संबोधित करने की शुरुआत मोबाइल फोन की चर्चा से की.उन्होंने साफ कहा कि यह एक प्रकार का डिस्ट्रैक्शन है.यह गुड सर्वेंट लेकिन बैड मास्टर है.एस एस पी ने कहा कि जितनी जरुरत है मोबाइल का उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए और इसे सफलता की राह में रोड़ा नहीं बनने देना चाहिए.
प्रभात कुमार ने छात्रों से कहा कि सकारात्मक सोच रखनी चाहिए.इससे जिंदगी में बहुत बदलाव आता है.उन्होंने अपने निजी जीवन का उदाहरण देते हुए बच्चों से कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए.खुद पर विश्वास और खुद पर भरोसा ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में ताकत प्रदान करते हैं.साथ ही बदलाव को आत्मसात करने से ही जीवन में रिस्क लेने की क्षमता आती है.आखिर सफलता सर्वश्रेष्ठ बनने की नहीं बल्कि खुद का सर्वोत्तम वर्जन बनने की एक यात्रा है.
आज के कार्यक्रम को लेकर प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीस ने कहा कि एस एस पी प्रभात कुमार की बातें बच्चों के जीवन को जरुर प्रभावित करेंगी.यह कार्यक्रम बच्चों के मन में एक नए उत्साह का संचार करेगा.आज के इस कार्यक्रम में प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीस, उप प्राचार्य जयंती शेषाद्री, शिक्षक, शिक्षिकाएं और बडी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.
Comments are closed.