Jamshedpur News:महानायक अमिताभ बच्चन के 81वें जन्म दिन पर KBC में हुआ स्पेशल शूट,शहर के शख्स भी परिवार संंग हुए शामिल,

1,784

रवि झा

जमशेदपुर. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 81 वां जन्मदिन आगामी 11अक्टूबर को है. उसको लेकर सोनी टी वी मे प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसके तहत केबीसी उस दिन विशेष शो का आयोजन करेगा.उस दिन को लेेकर केबीसी विशेष शूटिंग कर रहा है. उस शूटिंग का हिस्सा बनने का मौका जमशेदपुर के गोविंदपुर के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव को मिला है. राजेश अपने परिवार के सदस्यों के साथ उस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राजेश ने महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई केबीसी के सेट पर दी.

इसे भी पढ़े : –Jamshedpur News :शहर के इस आम शख्स को Amitabh Bachchan ने जन्मदिन की दी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई, जानिए उसे

अमिताभ के जन्मदिन पर होगा प्रसारित

महानायक अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिन के खास एपीसोड की शूटिंग कौन बनेगा करोडपति(फिल्म सिटी, मुंबई) के सेट पर हुई. जिसमें विशेष तौर पर देश के कोने कोने से आए अमिताभ के फैन्स शामिल हुए.
उनमें से अमिताभ के जबर्दस्त फैन,
जमशेदपुर के रहनेवाले राजेश श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ इस शो में शामिल हुए और उन्होंने अमिताभ को जन्मदिन की बधाइयाँ दीं. यह एपिसोड अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर 11 अक्टूबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसमें बतौर ऑडियंस के रूप में सोनी टीवी पर राजेश श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आएंगे.

इस शो के दौरान प्रसिद्ध सरोद वादक अमज़द अली खान ने अपनी पूरी टीम की तरफ से सरोद बजाकर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी.

इसे भी पढ़े :-Jharkhand News :राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वालों की हो रही सीधी नियुक्ति- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

*कौन हैं राजेश श्रीवास्तव*

राजेश श्रीवास्तव जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर के कैलाश नगर के रहते हैं. वह पेशे से कंप्यूटर शिक्षक हैं. राजेश बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं. उनकी इसी चाहत ने उनको अमिताभ के करीब पहुंचाया. राजेश की अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात 2012 में केबीसी सीजन-5 के सेट पर हुई थी. उसके बाद से वे सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे केबीसी में बतौर दर्शक कई बार शामिल हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन से नजदीकियां होने के कारण उनके जन्मदिन या पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का राजेश को मौका मिल चुका है. इसके अलावा राजेश, अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े रहते हैं.

*क्या कहते हैं राजेश श्रीवास्तव*

राजेश ने महानायक अमिताभ बच्चन का आभार जताते हुए कहा है कि यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात है कि अमिताभ सर से उनका सीधा जुडाव है और उनके हर विशेष कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलता है.राजेश ने कहा कि उनके हर सुख दुख में अमिताभ उनसे संपर्क में रहते हैं. यह सबसे ज्यादा खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे नि: शब्द और कृतज्ञ हैं. राजेश ने अमिताभ के 81वें जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More