Jamshedpur News:सरयू राय ने किया पीएमश्री पीपुल्स अकादमी +2 विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने बुधवार को न्यू बाराद्वारी स्थित पीएमश्री पीपुल्स अकादमी +2 विद्यालय में 11 कमरों के वर्गकक्ष के विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि इसका निर्माण 1 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से शिक्षा विभाग के मद से किया जाना है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के लिए अपनी विधायक निधि से एक डीप बोरिंग उपलब्ध कराया है।
श्री राय ने कहा कि उनके लिए यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि उनके विधायक के कार्यकाल में स्कूल उत्क्रमित होकर 12वीं स्तर का हो गया है। श्री राय ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से हर संभव संसाधन विद्यालय को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है ताकि बच्चों को एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सके। अब वह उम्मीद करते हैं कि विद्यालय प्रबंधन इसका बेहतर तरीके से संचालन करेगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर और गुणवत्तपूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने में विद्यार्थियों को कोई कठिनाई ना हो, यह उनका प्रयास होगा।
Comments are closed.