जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) के दुसरे दिन मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में जमशेदपुर प्रखंड बीडीओ सुधा वर्मा पहुॅची और मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने मारवाड़ी महिला मंच की प्रशंसा करते हुए मेले से ढेर सारी खरीदारी भ्ीी की। दूसरे दिन भी खरीददारी करने वालों की भीड़ रही। मेला के अंतिम दिन बुधवार को कई स्टॉल में काफी छूट देने की घोषणा आज की गयी। मेला बुधवार को भी रात 09 बजे तक खुला रहेगा। मेले में लगे 50 स्टाल में एक ही छत के नीचे राखी, गिफ्ट आइटम, बेड शीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, बंधनवार, साड़ी, कुर्ती और गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन मिल रहा हैं।
Comments are closed.