Jamshedpur News:केपीएस कदमा में मनाया गया प्री प्राइमरी डे, बच्चों ने मनमोहक नृत्य गीत से प्रकृति से जुड़ने का दिया संदेश

101
AD POST

जमशेदपुर.

जमशेदपुर के केरला पब्लिक स्कूल कदमा का प्रांगण सोमवार को प्रकृति के नाम रहा. कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों को प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

AD POST

स्कूल प्रांगण के प्राइमरी विंग में प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्री प्राइमरी डे मनाया गया. स्कूली बच्चों ने अपने गीत और नृत्य से अद्भुत समां बांधते हुए दर्शाया कि प्रकृति हमें कितना कुछ देती है, उसके बिना हमारा वजूद नहीं इसलिए उसका संरक्षण निहायत ही जरुरी है. सामूहिक कविता पाठ के जरिए जल के महत्व और उसके संरक्षण को जरुरी बताया गया. बच्चों ने नृत्य के माध्यम से पेड पौधे और फल के महत्व को प्रदर्शित किया. बच्चों ने दिखाया कि कैसे पेड पौधों से वातावरण शुद्ध रहता है.

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक शरत चंद्रन और शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरत खास तौर पर उपस्थित रहीं और कार्यक्रम में बच्चों के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की.वहीं गीता दुबे और अरुणा तनेजा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचीं.

इससे पहले प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर ने अतिथियों और अन्य लोगों का स्वागत किया.अंत में राष्ट्रगान के बाद एक छात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:02