जमशेदपुर।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, डुमरिया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कांटाशोल पंचायत के हांरदा गाँव में पौधारोपण कार्यक्रम
किया गया जिसमें 50की संख्या में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी जन समुदाय को पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम प्रखण्ड संयोजक सिंगराय हांसदा की अध्यक्षता में यह वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ। सिंगराय हांसदा ने कहा कि हम अपने आसपास के छात्र-छात्राओं को भी प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाते हैं और उन्हें प्रकृति से जोड़े रखने की कोशिश करते हैं । इससे बड़े होकर वे भी पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे ।
आज के इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ और युवा वर्ग और महिलाओं ने आपसी सहयोग से श्रमदान कर 50 पौधे रोपे। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के सचिव शिवाजी क्रांति ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का लक्ष्य है कि आसपास के इलाकों में जहाँ भी खाली जमीन पड़ी हुई है,और जहाँ पेड़ पौधे नही हैं वैसी जगहों पर भी पौधे रोपित कर हरियाली को बढ़ावा दिया जाए। इतना ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष भर उस पौधे की सुरक्षा और उसकी सिंचाई का प्रबंध किया जाए। सपा ने एकमत से संकल्प लिया कि वे वर्ष भर हरियाली को बचाने के लिए अपने संगठन के माध्यम से प्रयास करते रहेंगे।
Comments are closed.