Jamshedpur News:मतदाता जागरूकता संदेश के साथ पप्पू सरदार ने मनाया माधुरी दीक्षित का जन्मदिन
साकची में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर पप्पू सरदार ने वोटरों को किया जागरूक
जमशेदपुर। धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्म दिन उनके प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा मतदाता जागरूकता संदेश के साथ मंगलवार को साकची हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट दुकान में धूमधाम से मनाया गया। मतदान जागरूकता से संबंधित कई प्रकार के संदेश लिखे बैनर व पोस्टर सहित आकर्षक मिट्टी से बनी कई मूर्ति से दुकान को पाट दिया गया हैं। प्रथम दिन मंगलवार की शाम माधुरी की लंबी उम्र के लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्धारा दुकान में भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जायेगी। भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भी वोट देने के लिए जागरूक कर रही हैं। रात 9 बजे मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश लिखे पोस्टर के साथ आदिवासी समाज की महिलाओं द्धारा सरहूल नृत्य किया गया। रात 10.30 बजे केेक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। मंगलवार को दिन भर मतदान जागरूकता संदेश लिखे पोस्टरों के साथ सेल्फी लेने की खासकर महिलाओं एवं युवतियों में होड़ लगी रही। जमशेदपुर में 25 मई शनिवार को लोकसभा का चुनाव होगा, तब तक मतदाता जागरूकता संदेश दुकान में लगे रहेंगें।
निःशुल्क चाट वितरण – दूसरे दिन बुधवार सुबह 10 बजे करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगों (विशेष लोगों) को भोजन कराकर और उपहार देकर उनके साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां बाटेगें। हर साल की तरह इस साल भी 15 मई बुधवार की संध्या में निःशुल्क चाट का वितरण किया जायेगा। मालूम हो कि पिछले 28 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है। इसे सफल बनाने में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई शुभचिंतकों का सहयोग प्राप्त हुआ हैं।
Comments are closed.