Jamshedpur News :पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर जमुनाभुला मे जंगली हाथी के कहर से पीड़ित गुराई सरदार का हो रहा है एमजीएम में ईलाज़
जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत स्थित जमुनाभुला के गुराई सरदार को रात में अचानक जंगली हाथी ने पीछे से हमला कर घायल किया था।
आज क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पीड़ित गुराई सरदार को देखने उनके आवास पहुंचे एवं परिवार के लोगों से भी बातचीत की एवं आश्वासन दिया कि उनका इलाज जल्द से जल्द जमशेदपुर में करवाया जाएगा।
इस मामले को उन्होंने ट्वीट के माध्यम से गुराई सरदार की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की उनका समय पर ईलाज नहीं होने पर उनकी हालत बहुत गंभीर हो सकती है क्योंकि झारग्राम के डॉक्टरों ने उनका ईलाज करने से मना कर दिया था।
कुणाल षडंगी के झारखंड सरकार से त्वरित कार्यवाही करने के आग्रह पर ज़िला वन पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि एमजीएम में डॉक्टर उनकी चिकित्सा कर रहे हैं।
मौके पर चाकुलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, ज़िला अल्पसंख्यक मोर्चा मंत्री मोहम्मद मिन्हाज,गोपाल सरदार, अमन भारद्वाज, पूर्णेन्दु पात्र एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
Comments are closed.