Jamshedpur News:अश्लील वीडियो चैट मामला—जमशेेदपुुर पुलिस और तंत्र बन्ना गुप्ता के प्रभाव में, गलत तरीके से मुझे फंसाने का दिन में सपना देख रहे- सरयू राय

सरयू की सलाह--पुलिस कानून के अनुसार करे काम

255

जमशेदपुर।

अश्लील वीडियो चैट प्रकरण में मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से बिष्टुपुर साइबर थाने में अप्रैल में दर्ज कराई गई एफ आई आर में अब विधायक सरयू राय पर केस ट्रू कर दिया गया है और उन पर गैर जमानतीय धारा 67Aजोड दी गई है.पहले जमानतीय धारा लगाई गई थी.इसको लेकर सरयू राय ने आज प्रेसवार्ता कर इसे कानून के खिलाफ बताया और जमशेदपुर पुलिस को कानून के अनुसार काम करने की सलाह दी.सरयू ने कहा कि उन्हें गलत तरीके का फंसाने का लोग दिन में सपना देख रहे हैं.उन्होंने सवाल उठाया कि अश्लील वीडियो चैट के फाॅरेन्सिक जांच के लिए जब पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया तो उसकी जांच रिपोर्ट आए बिना केस मुझ पर कैसे ट्रू हो गया और गैर जमानतीय धारा लगा दी गईं.अगर रिपोर्ट के बिना ही यह करना था तो अप्रैल में ही जब मंत्री ने केस किया तब ही गैर जमानतीय धारा पुलिस लगा देती.साथ ही रांची से एफ एस एल जांच कराने की मांग भी हास्यास्पद है जब सब जानते हैं कि वहां कई मामले पेंडिंग हैं.

सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस और पूरा तंत्र मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रभाव में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि मंत्री के कथित वायरल अश्लील वीडियो चैट को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अप्रैल में जब क्योट के साथ शेयर किया तब उन्होंने इसे क्योट के साथ रीट्वीट (वर्तमान रीपोस्ट) किया और इस चैट को शेयर या कमेंट मिलाकर और उस पर खबर बनानेवाले सबको जोडा जाए तो कुल 80 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर या इस पर कमेंट/लाइक/रीपोस्ट कर चुके हैं.सरयू ने सवाल उठाया है कि क्या जमशेदपुर पुलिस उन सबको आरोपी बनाएगी? सरयू ने कहा कि वे 15वें व्यक्ति थे जिन्होंने इस वीडियो को रीपोस्ट किया और पूरा स्पष्ट है कि उनके खिलाफ साजिशन मामला बनाया गया है

सरयू राय ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन पर मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्रवाई न करने पर आडे हाथों लिया और कहा कि अगर सीएम ऐसे लोगों को बचाएंगे तो लोग भी चाहेंगे कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाए.सरयू ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा?पुलिस पकडकर जेल में डालने की कोशिश करेगी मगर ये इतना आसान नहीं, उसके लिए कोर्ट की परमिशन लेनी होगी.सरयू ने आश्चर्य व्यक्त किया उनको इस केस को लेकर कोई नोटिस नहीं किया गया.

वहीं सरयू राय ने रघुवर दास का नाम लिए बगैर मंत्री बन्ना और उनके बीच के सांठ गांठ का जिक्र किया और तंज कसा कि यहां जमशेदपुर में एनडीए और I.N.D.I.A.एक ही है और दोनों को उनसे ही समस्या है.सरयू ने कहा कि जिस प्रकार मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता मिलकर गुल खिला रहे हैं जिस तरह के अथाह प्रेम दोनों के नजर आ रहे हैं वह दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए.

वहीं पत्रकार अनवर पर हमले और अन्य मुद्दों को लेकर सरयू राय ने जमशेदपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला भगवान भरोसे चल रहा है.सीनियर एस एस पी बीमार हैं, सिटी एसपी का ट्रांसफर हो गया है और ग्रामीण एस पी नए आए हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More