जमशेदपुर : इग्नू जनवरी 2024 शैक्षिक सत्र के नामांकन की तिथि अब 29 फरवरी तक होगा। उक्त जानकारी इग्नू 0502 के कोर्डिनेटर डा ब्रजेश कुमार ने दिया। डा ब्रजेश कुमार ने कहा कि पूर्व के समय में यह 15 फवरी तक था। जिसके तिथि का विस्तार करते हुए अब इसको 29 फरवरी तक किया गया है।
इससे वैसे छात्र जो कि सत्र में अपना नामांकन नही करा पाए है। उनको इग्नू ने एक ओर अवसर प्रदान किया गया हे। कोर्डिनेटर ब्रजेश कुमार ने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र छात्राओं के द्वारा लाभ उठाए। इसके तहत एमएससी के विज्ञान विभाग में भौतिकी,रसायन शास्त्र,जंतू विज्ञान,बायो कैमेस्ट्री का भी नामांकन शुरू किया गया है। इच्छुक छात्र छात्राए इसमें भी नामांकन करा सकते है।
Comments are closed.