Jamshedpur News:जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एलुमिनाई एसोसिएशन के सहयोग से मोटिवेशनल टॉक आयोजित

0 149
AD POST

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन एवं एलुमिनाई कमेटी की ओर से मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया. इसमें की नोट स्पीकर के रूप में टीएडीसी पैकल्टी के एग्जीक्यूटिव सदस्य हिमांशु सेठ, नौसेना से सेवानिवृत्त कमांडर संजीव रमण उपस्थित थे. कमांडर संजीव रमण ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए परिस्थियों और चुनातियों से सामना करने की सीख दी. साथ ही कौशल विकास व ज्ञानवर्धन के प्रति प्रेरित किया. वहीं हिमांशु सेठ ने औद्योगिक क्रांति व पर्यावरण पर इसके प्रभाव, कचरा प्रबंधन, चीनी मिट्टी से बने कुल्हड़ के दुष्प्रभाव, पृथ्वी व पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं के दायित्व पर चर्चा की.
कार्यक्रम के दौरान एलुमिनाई कमेटी एवं कार्यक्रम की समन्वयक तथा कॉलेज की जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति सोरेन ने “रुक जाना नहीं तू कहीं हार के…” गीत के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में सतत् रूप से आगे बढ़ते रहने की सीख दी. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने स्वागत भाषण एवं वक्ताओं को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बिनय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शरण, संयुक्त सचिव एवं कॉलेज कॉमर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बिनय कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाओं में डॉ सुनीता सहाय, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ राजू ओझा, सीटीओ स्वरूप कुमार मिश्रा, हेड असिस्टेंट चंदन कुमार समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:03