जमशेदपुर. मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की ओर से 22 सितंबर को विद्यापति परिसर गोलमुरी में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को परिषद सभागार में सदस्यों की बैठक हुई. ‘महासचिव धर्मेश कुमार झा ने बताया कि शिविर की सफलता के लिए मानगो से पंडित विपिन झा, बिष्टुपुर से आकाश चंद्र झा, बागबेड़ा से शिवचंद्र झा और आदित्यपुर से अनिल कुमार झा को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव धर्मेश कुमार झा और कोषाध्यक्ष रंजीत झा के साथ-साथ समस्त कार्यकारिणी की तरफ से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
Comments are closed.