जमशेदपुर.
रविवार को शहर की समाजिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर ने रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यापति परिसर (गोलमुरी) में किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पुर्वी के विधायक सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर ए एन झा तथा सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा मुख्य हास्पिटल के विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डाक्टर जीवेश मल्लिक उपस्थित थे. दोनों डाक्टरों ने रक्तदान के महत्व एवं इसके उपयोग पर विस्तृत जानकारियां दी तथा यह बताया कि लोग एक बार रक्तदान कर तीन लोगों की जान बचा सकते हैं.
मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने रक्तदान के संयोजक आकाश मिश्रा, पण्डित बिपिन झा, शिवचंद्र झा एवं अनिल झा को पाग एवं शाल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया. मुख्य अतिथि विधायक ने संस्था को रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए बधाई दी एवं रक्तदाता का मनोबल बढाया. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार झा एवं स्वागत भाषण परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने दिया. इस अवसर पर आनंद बिहारी दुबे, विजय खाॅ तथा शहर एवं मिथिला समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. परिषद के महासचिव धर्मेश कुमार झा ने अपनी कार्यकारिणी तथा समस्त रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. शिविर में कुल 137 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी सदस्य तथा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव मौजूद थे. कार्यक्रम के अन्त में शिवचंद्र झा ने सभी का धन्यवाद कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.