जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के हिंदी विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. अमर सिंह की अध्यक्षता में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस, 10 जनवरी को मनाया जाता है, यह दिन हिंदी भाषा की बढ़ती वैश्विक पहचान और सम्मान को दर्शाने के लिए समर्पित है। भारत सरकार ने 2006 में इस दिन को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी, ताकि हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रतिष्ठा मिल सके। इस दिन का आयोजन दुनिया भर में हिंदी प्रेमियों और भाषा के प्रवर्तकों द्वारा किया जाता है, जिससे यह एक महत्वपूर्ण अवसर बन जाता है हिंदी के महत्व को स्वीकार करने और प्रचारित करने का।हिंदी, जो अब केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में बोली जाती है, आज अपने एक मजबूत स्थान पर है। विश्व हिंदी दिवस के मौके पर हम यह संकल्प लेते हैं कि हिंदी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसे पूरी दुनिया में फैलाने की दिशा में काम करें। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा सिंह ने हिंदी भाषा के क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधानों के विषय में बताया।हिंदी विभाग की डॉ प्रियंका सिंह ने हिंदी में बढ़ रही रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। हिंदी विभाग की शिक्षिका शोभा देवी एवं सबिता पॉल ने विद्यार्थियों में हिंदी के विश्वव्यापी प्रचार पर चर्चा की । स्नातकोत्तर प्रथम सत्र की छात्रा माधुरी साहू ने कविता के माध्यम से हिंदी के महत्व को बताया । कार्यक्रम में अजय , मधु , पूजा ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन नंदिनी और धन्यवाद ज्ञापन रेखा ने किया है ।विद्यार्थियों में सागर और आर्यबंत ने विश्व हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में हिंदी विभाग समेत अन्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थें।