Jamshedpur News:जानिए उस शख्स को जो डेंगू पीड़ित मरीजों का है मसीहा, परिवार समेत कर रहा है प्लेटलेट्स दान

157

रवि झा

जमशेदपुर.

 

पूर्वी सिंहभूम जिले मे डेंगू के मामले मे लगातार बढ़ रहे हैं.शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की हालात ऐसी है कि वहां पर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं हैं. डेंगू पीड़ित मरीजों के प्लेटलेट्स काफी कम हो जाते हैं.ऐसे मे मरीजो की मौत तक हो जाती है.वहीं अस्पतालों में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रेंडम डोनर प्लेटलेट्स(आरडीपी) और सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) की मांग बढ़ गई है.

डेंगू पीड़ित मरीजों को आरडीपी और एसडीपी समय पर मिले उसके लिये जमशेदपुर की कई स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय हो गईं हैं. स्वयंसेवी संगठन आनन्द मार्ग के जमशेदपुर के संयोजक सुनील आनंद डेंगू पीडितों के लिए दिन रात एक करते हुए अपने परिवार समेत एक पैर पर खडे हैं. मरीजों को समय पर प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के लिए वे 24घंटा तत्पर हैं.

इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:किन्नर समाज को झारखंड में ओबीसी का दर्जा और पेंशन का हक मिलने से किन्नर समाज में हर्ष की लहर

*पत्नी और बेटा -बेटी भी करते हैं सहयोग*

डेंगू पीड़ितों को समय पर प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के लिए सुनील अपने परिवार की भी मदद ले रहे हैं. सुनील आनंद ने अभी तक 8 वा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डेंगू पीड़ित मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक महीने में दूसरी बार एवं 25 वां रक्तदान डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए किया. पत्नी रूपा आनंद 15 वीं बार और बेटी प्रियल आनंद ने 18 वर्ष होने पर प्रथम बार रक्तदान किया. जयेश एस डी पी दो बार और रक्तदान ग्यारह बार कर चुके.सबसे बड़ी बात उनके बेटे ने 48 घंटे में दो बार दिया. यही नही उनके भतीजे विनय कृष्णा ने पहला एसडीपी और 12 वां रक्तदान किया.

इसे भी पढ़े :-Jharkhand News :मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राज्य वासियों की सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की

*क्या है रेंडम डोनर प्लेटलेट्स और सिंगल डोनर प्लेटलेट्स*

सामान्य रक्तदान में रक्त निकाला जाता है. उसे होल ब्लड कहा जाता है. तकनीकी विधि के द्वारा होल ब्लड अलग अलग किया जाता है जिसमें रेड ब्लड ,प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग किया जाता है. उसी प्लेटलेट्स को रेंडम डोनर प्लेटलेट्स कहा जाता है. इसमें 15 -20 मिनट लगता है
सिंगल डोनर प्लेटलेट्स में निकालने में चालीस से एक घंटा लगता है.

इसे भी पढ़े :-Jamshedpur GOOD News: शॉपिंग माॅल में विश्वकर्मा संग्रहालय, जिला के शिल्पकारों के रोजगार के लिए DC ने की पहल

*साल में 20 बार लगाते है रक्तदान शिविर*

सुनील आनंद साल भर में 20 रक्तदान शिविर लगाते हैं जिनमें 12 बार ब्लड बैंक में और 8 बार जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में लगाया जाता है. इस दौरान ब्लड देने वाले लोगों को पौधा देकर सम्मानित भी करते हैं.

*जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सम्मानित किया*

 

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद को 25 बार रक्तदान करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया, साथ में हौसला बढ़ाने के लिए शनि देव भक्त मंडली के. देबू घोष भी उपस्थित थे.

*क्या कहा सुनील आनंद ने*

सुनील आनंद का कहना है रक्तदान के क्षेत्र में सामान्य रुप से सभी रक्तदाताओं का लक्ष्य होता है कि कम से कम 100 बार तक रक्तदान पूरा किया जाए.सुनील आनंद ने उम्मीद जाहिर की ईश्वर का आशीर्वाद रहा तो वे एक दिन रक्तदान का शतक पूरा करेंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More