Jamshedpur news;JNAC ने कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का किया आयोजन

केरला समाजम मॉडल स्कूल के कक्षा 5 से 7 तक के छात्रों के साथ कचरा प्रबंधन पर एक सत्र आयोजित किया।

169

Jamshedpur. ।

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर मधुलिका सिंह एवं अमित कुमार, कोरू फाउंडेशन के को-फाउंडर की टीम ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सहयोग से केरला समाजम मॉडल स्कूल के कक्षा 5 से 7 तक के छात्रों के साथ कचरा प्रबंधन पर एक सत्र आयोजित किया।


इस सत्र का मुख्य उद्देश्य कचड़ा को कम से कम उत्पन्न करना, योग्य वस्तुओं को पुन: उपयोग में लाना और रीसायकल करने में ध्यान देना है।
बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और जागरूकता ने एक स्थायी भविष्य के लिए हमारे संकल्प को मजबूत किया, इसी ऊर्जा को सही दिशा दिखाने का वक्त अभी है। पर्यावरण संरक्षण में हम सभी को सहयोग देना है, जिसमें सर्व प्रथम कूड़े का पृथकरण करना बहुत जरूरी है। एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हमें जड़ों को मजबूत बनाने की जरूरत है, इसलिए समय आ गया है कि युवा दिमाग को बेहतर दृष्टि से जगाएं। स्कूल को अवगत कराया गया की ज़ीरो वेस्ट स्कूल कार्यक्रम सभी स्कूल में प्रारंभ करने की ज़रूरत है। स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर एवं जेएनएसी मिलकर इस जागरूकता अभियान में सभी स्कूल के सहयोग से

ज़ोर शोर से ज़ीरो वेस्ट कार्यक्रम पर काम करेगी। इस कार्यक्रम में केएसएमएस स्कूल के प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला, वाइस प्रिंसिपल सुजाता सिंह, राजन कौर, एनवायरनमेंटल क्लब के मॉडरेटर पायल रॉय, दीपा चक्रवर्ती, जसविंदर कौर एवं जेएनएसी के पदाधिकारी मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More