Jamshedpur News:हरियाणा में आयोजित स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड के नील अमृत त्रिपाठी ने लहराया परचम,

हरियाणा में आयोजित स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड के नील अमृत त्रिपाठी ने लहराया परचम, 4राष्ट्रीय रिकाॅर्ड बनाए,श्रीलंका के लिए चयनित

0 197

जमशेदपुर.

हरियाणा में आयोजित 34 वीं आल इंडिया नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नील अमृत त्रिपाठी ने 4 नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही स्ट्रांगेस्ट स्ट्रेंथलिफ्टिंग एथलीट ऑफ इंडिया (चैंपियन ऑफ चैंपियन) (जूनियर) के खिताब से उन्हें नवाजा गया.इसके साथ ही उनका चयन श्रीलंका में आयोजित होने वाले आगामी WSLF वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हो गया है.एक प्रेस रिलीज में उन्होंने जानकारी दी है.

नील अमृत त्रिपाठी के बारे में
———————————-

नील आशियाना एंक्लेव डिमना रोड मानगो में रहते हैं.वह अमित कुमार त्रिपाठी और और शीला त्रिपाठी के पुत्र हैं. वे फिल्हाल नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी से BBALLB की पढाई कर रहे हैं. उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल से किया है. वहीं DAV पब्लिक स्कूल से 10वीं पास की है.

बीमारी से भी हौसला नहीं टूटा
————————-

10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के बाद नील को एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी का सामना करना पड़ा था. कुछ कारणवश गलत दिशा में चिकित्सा होने की वजह से उनकी हालत नाजुक हो गयी थी. उनका दायां साइड लगभग पेरालाइसिस का शिकार हो गया था. एक समय के बाद तो चलना फिरना दुर्लभ हो गया था. लिखने के लिए पेन पकड़ पाना भी संभव नहीं था. बैंगलोर मे 1 साल तक चिकित्सा और कई महीनों के फॉलो अप चेक अप के बाद जब डॉक्टर ने डिस्चार्ज किया तब परिवार को बताया कि उनके लिए कोई भारी वस्तु तो क्या स्कूल का बैग भी उठाना मुश्किल है.लेकिन नील ने भारत का स्ट्रांगेस्ट स्ट्रेंथलिफ्टिंग एथलीट (जूनियर) का खिताब अपने नाम करते हुए फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त कर साबित कर दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है.बता दें कि नील पहले दो बार स्ट्रेंथलिफ्टिंग वर्ल्ड रिकाॅर्ड होल्डर रह चुके हैं.


नील फिल्हाल अपनी ट्रेनिंग बॉडीलीन जिम मानगो में ले रहे हैं.वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द झारखंड की खेल नीति में स्ट्रेंथलिफ्टिंग खेल को शामिल किया जाए और आगे चलकर स्ट्रेंथलिफ्टिंग ओलंपिक खेलों का भी हिस्सा बने.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More