Jamshedpur News:संस्थापक दिवस पर दुलाल भुइंया के नेतृत्व में झारखंड मजदूर यूनियन ने उपवास कर जे.एन. टाटा को दी श्रद्धांजलि
संस्थापक दिवस पर दुलाल भुइंया के नेतृत्व में झारखंड मजदूर यूनियन ने उपवास कर जे.एन. टाटा को दी श्रद्धांजलि, दलित साफ -सफाई कर्मचारियों की सीधी बहाली के मामले पर टाटा कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
जमशेदपुर.
अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष दुलाल भुइंया के नेतृत्व में झारखंड मजदूर यूनियन की ओर से आज संस्थापक दिवस के मौके पर बिरसा चौक, भुइंयाडीह में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया.इसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार दलित निबंधित कर्मचारी पुत्रों, दलित समुदाय से जुड़े मुखिया, प्रधान के साथ साथ अन्य असंगठित मजदूर संगठनों के मजदूरों ने भाग लिया.
बिरसा चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में दुलाल भुइंया, चेतन मुखी और अन्य नेताओं ने टाटा कंपनी पर दलित सफाई के सीधी बहाली के मुद्दे पर वादा खिलाफी का के आरोप लगाए.उनलोगों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की नौकरी स्थाई करने के मुद्दे पर कुछ साल पहले टाटा स्टील के जेनरल ऑफिस गेट को जाम कर दिया गया था और तब कई बिन्दुओं पर सहमति बनी थी, लेकिन आज भी सभी वायदों को पूरा नहीं किया गया है.इस उपवास कार्यक्रम में शहर भर से आए मजदूरों ने भाग लिया..महिला मजदूरों की संख्या भी अच्छी खासी रही.दुलाल भुइंया ने टाटा कंपनी पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों के साथ अछूत जैसा व्यवहार हो रहा है.जो लोग पूरे शहर को साफ-सुथरा रखते हैं उनके ही भविष्य की कोई चिंता कंपनी को नहीं है.इसलिए मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता पकड़ना पड़ रहा है.दुलाल भुइंया ने कहा कि आज जो जमशेदपुर दिख रहा है और आज जो कंपनी कर रही है वह जे.एन. टाटा के सपनों के अनुकूल नहीं है.
Comments are closed.