
जमशेदपुर।
आदित्यपुर की समाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक मोर्चा के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आदित्यपुर-2, मार्ग संख्या 32 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्र की अनेक जनसमस्याओं पर गंभीर मंथन किया गया। सबसे प्रमुख मुद्दा रहा – आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव।
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरना
बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 जुलाई को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पूर्व में लंबे संघर्ष के बाद आदित्यपुर स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना काल के बाद इसे बहाल नहीं किया गया, जिससे स्थानीय यात्रियों में भारी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि जब स्टेशन के विकास पर ₹70 करोड़ खर्च हो चुके हैं, और थर्ड लाइन का भी निर्माण पूरा हो चुका है, तो फिर स्टेशन को ‘अमृत भारत योजना’ से बाहर रखना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सड़क चौड़ीकरण की माँग
मोर्चा ने रेलवे प्रशासन से पटेल चौक से आदित्यपुर स्टेशन तक की सड़क को चौड़ा करने की मांग की है। यह मार्ग अत्यधिक संकरा होने के कारण यात्रियों को आने-जाने में असुविधा होती है।
जल संकट पर चिंता
बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की जल आपूर्ति योजना पर भी चिंता जताई गई। बताया गया कि 2017 में जिस योजना की क्षमता 30 और 60 एमएलडी रखी गई थी, वह अब 5 लाख की आबादी के लिए अपर्याप्त हो गई है।
औद्योगिक क्षेत्र को जल योजना से जोड़ने की मांग
यह भी चिंता जताई गई कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अब तक जल आपूर्ति योजना से नहीं जुड़ सका है, जिससे न केवल उद्योगों को बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जल आधारित उद्योगों पर रोक की मांग
मोर्चा ने स्पष्ट कहा कि जब आम जनता को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में सरकार को जल-आधारित उद्योगों को नया लाइसेंस देना बंद करना चाहिए। “जल, जंगल और जमीन पर पहला अधिकार जनता का है।”
ट्रैफिक सिग्नल की दुर्दशा पर चिंता
आदित्यपुर-कांड्रा मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल खराब हालत में हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मोर्चा ने मांग की कि जल्द से जल्द इनकी मरम्मत कर सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में शारदा देवी, डॉ. अशोक कुमार, सुनील कुमार स्वाईं, डॉ. मृत्युंजय सिंह, रविशंकर पासवान सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।