Jamshedpur News:बाहर से आकर क्राइम कर भागना हुआ मुश्किल, गेस्ट वेरीफिकेशन एप्लीकेशन से पुलिस रखेगी पैनी नजर
बाहर से आकर क्राइम कर भागना हुआ मुश्किल, गेस्ट वेरीफिकेशन एप्लीकेशन से पुलिस रखेगी पैनी नजर, डीआईजी अजय लिंडा ने 'गेस्ट वेरीफिकेशन सिस्टम' की ऑनलाइन सुविधा का किया शुभारंभ, प्रक्रिया की सरलता से होटल-लाॅज मालिकों को भी होगी सुविधा
ANNI AMRITA
अन्नी अमृता
जमशेदपुर.
वह दिन गए जब बाहर से आकर या कहीं से भी आकर शहर के होटल में रुककर अपराध को अंजाम देकर कोई अपराधी आसानी से भाग जाए.अब ऑनलाइन गेस्ट वेरीफिकेशन की सुविधा रहेगी जिससे होटल-लाॅज के मालिकों को भी सुविधा होगी और रोजाना रजिस्टर लेकर थानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.होटल या लाॅज में कौन ठहरे हैं इसकी ऑनलाइन जानकारी प्रशासन के पास रहेगी जिससे नजर रखना आसान होगा. बगैर आईडी के कमरा देना गैर कानूनी है लेकिन इसकी मॉनिटरिंग करना पुलिस के लिए एक चैलेंज है. वहीं अब ऑनलाइन गेस्ट वेरीफिकेशन एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस हर प्रकार से नजर रख पाएगी. आज जमशेदपुर के होटल सोनेट में ‘गेस्ट वेरीफिकेशन सिस्टम की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ करते हुए कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने ये बातें कहीं. कार्यक्रम में उपस्थित एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि गेस्ट वेरीफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया से होटल-लाॅज मालिकों के लिए भी प्रक्रिया सरल हो जाएगी और सिस्टम में एक पारदर्शिता कायम रहेगी.इसकी मदद से पुलिस बार बार की फिजिकल वेरीफिकेशन किए बगैर भी नजर रख सकेगी.
क्या है पुलिस वेरीफिकेशन एप्लीकेशन
————————–
जमशेदपुर पुलिस की पहल पर जिले के होटलों और लॉजों में ठहरने वाले अतिथियों की पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, झारखंड के द्वारा “गेस्ट वेरिफिकेशन एप्लीकेशन” साफ्टवेयर को विकसित किया गया है. आज वेरिफिकेशन सिस्टम की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ कोल्हान डी आईजी अजय लिंडा के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, नगर एवं ग्रामीण तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं होटल एंड लॉज एसोसिएशन के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में होटल सोनेट में आयोजित एक समारोह में किया गया.
जे एच आर ए की पहल को पूर्व एस एस पी प्रभात कुमार से लेकर वर्तमान एस एस पी किशोर कौशल का मिला सहयोग
—————————
जमशेदपुर होटल एंड रेस्टुरेंट एसोसिएशन ( जेएचआरए) की पहल रंग लायी है. होटल अतिथि पुलिस सत्यापन प्रणाली को तकनीकी रूप से सरल बनाने के लिए जेएचआरए ने कुछ महीने पूर्व तत्कालीन एस एस पी प्रभात कुमार से संपर्क किया था जिनका सहयोग मिला..वहीं वर्तमान एसएसपी किशोर कौशल ने इसे आगे बढाते हुए उचित पहल की.
क्या थी पुलिस की परेशानी
———————
होटलों के अलावा पुलिस को आपराधिक और अवैध गतिविधियों पर नज़र रखने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. एसएसपी जमशेदपुर की पहल से राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) झारखंड ने इस अनूठी परियोजना को हाथ में लिया और एक उपयोगी सॉफ्टवेयर तैयार किया. कुछ ही महीनों के भीतर अपनी तरह की अनूठी पुलिस सत्यापन प्रणाली लाॅन्च कर दी गई.
आज के कार्यक्रम में डीआइजी कोल्हान अजय लिंडा , एसएसपी किशोर कौशल, डॉ. पीयूष गुप्ता एसआईओ निदेशक एनआईसी झारखंड, जे एच आर ए के अध्यक्ष रवीश रंजन और अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डीआईओ किशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने एक सॉफ्टवेयर का विकास किया है, जिसका उपयोग होटल अतिथि पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को बेहतर और आसान बनाने के लिए किया जाएगा. जेएचआरए के अध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि यह झारखंड में पहला सॉफ्टवेयर होगा जो होटल अतिथि पुलिस सत्यापन में उपयोग होगा.यह सॉफ्टवेयर होटलों द्वारा परेशानी मुक्त दिनचर्या सुनिश्चित करेगा.
Comments are closed.