Jamshedpur News:चांडिल डैम के मुख्य अभियंता को अतिरिक्त पानी छोड़ने का दें निर्देशःसरयू राय
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जल संसाधन सचिव को लिखा पत्र*
बरसात के कारण इंटेक वेल में फंसा कूड़ा-कचरा*
*मोहरदा जलापूर्ति का इंटेक वेल ग़लत जगह बना*
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार से अनुरोध किया है कि वे चांडिल डैम के मुख्य अभियंता को डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दें ताकि मोहरदा जलापूर्ति सिस्टम के इंटक वेल में फँसा प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा-कचरा को बहाया जा सके. ज्ञातव्य है कि बरसात के कारण शहर के नालों से बहकर आया प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा-कचरा मोहरदा जलापूर्ति सिस्टम के इंटेक वेल में फंस गया है. नतीजतन दो दिनों से क्षेत्रों जलापूर्ति ठप हो गई है. उन्होंने जुस्को से एक औपचारिक आग्रह पत्र चांडिल मुख्य अभियंता को डैम से अतिरिक्त जल प्रवाह छोड़ने हेतु भेजने के लिए भी कहा है.
यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति का इंटेक वेल ग़लत जगह बना है और जहां बना है, वहां के पम्प का मुंह उल्टी दिशा में बना है. यही वजह है कि बरसात के शुरुआती दिनों में हर साल उसमें कचरा फंसने की समस्या आती है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह तक जलापूर्ति सामान्य करने के लिए चांडिल डैम से अतिरिक्त जल प्रवाह नदी में छोड़ना ज़रूरी है. इसीलिए वे नदी से पेयजल हेतु पानी खींचने कर आपूर्ति करने के बदले सीँधे चांडिल डैम से वाया डिमना लेक जलापूर्ति की मांग करते रहे हैं.
*lजल संसाधन सचिव को प्रेषित मेसेज की प्रति
Dear Prashant ji,
Due to scant flow in Subrnarekha at Moharda drinking water supply site in jamshedpur plastic and other filths from drains of township have chocked the intake system of water supply stopping drink water supply. Pl ask Chandil chief engineer to discharge additional water to remove the dirts as last year and a year before. I have asked jusco of tata steel operating water supply system to send a formal request to the chief engineer Chandil.
Pl do it at earliest on humanitarian ground . Thanks, saryu roy .
Comments are closed.