जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ज़ेस्ट द्धारा सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले विशेष लड़कियों और महिलाओं के लिए उनकी ज़रूरत के अनुसार 30 चादरें और तकिया कवर दिया। साथ ही उनके साथ कुछ समय बिताया और शाम का नाश्ता सभी को कराया। यह कार्यक्रम प्रीति गोयल की अध्यक्षता में चेशायर होम सुंदरनगर में हुआ। यह जानकारी एडिटर अनु मित्तल ने दी। इस कार्य में निशा गाड़िया एवं मंजु माहेश्वरी आदि का सहयोग रहा। जेस्ट की महिलाओं ने बताया कि इन विशेष बच्चों के जीवन में थोड़ी खुशी और प्यार लाने का प्रयास करना हमारे लिए सम्मान की बात है।
=========================
Comments are closed.