जमशेदपुर। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ऑफ इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान का कहना हैं कि भारत का पहली तिमाही का 7.8 फीसदी वृद्धि जीडीपी आंकड़ा शानदार है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। अमेरिकी आर्थिक वृद्धि लगभग 2 प्रतिशत है, चीन के भी इसी सीमा के आसपास रहने की उम्मीद है, और यह और नीचे जा रहा है। वहीं भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है। एनएसई के एमडी और सीईओ श्री चौहान ने आगे कहा कि पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और यह काफी समय से विकास का केंद्र रहा है। कुल मिलाकर 35 प्रतिशत निवेश बहुत उत्साहजनक है। भारत भविष्य के लिए निर्माण कर रहा है, ताकि तेज विकास हासिल किया जा सके।
Comments are closed.