Jamshedpur News:राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के बाहर निकलने पर बीडीओ सह सीओ डुमरिया ने परिजनों से किया मुलाकात, दी खुशखबरी
जमशेदपुर।
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे सभी मजदूर आज देर शाम सकुशल बाहर निकल आये। इस हादसे में पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया प्रखण्ड के भी 6 मजदूर फंसे हुए थे।
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार मजदूरों के टनल से सकुशल बाहर निकलने की सूचना देने बीडीओ सह सीओ डुमरिया सुश्री चंचला कुमारी ने मजदूरों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात किया और इस खुशी के मौके पर शुभकामनाएं दी।
बीडीओ सह सीओ डुमरिया ने मानिकपुर गांव के तीन मजदूरों के परिजन जिनमें 1. रविंद्र नायक की पत्नी अनीता नायक 2. रणजीत लोहार की मां हीरा लोहार तथा 3. गुणधार नायक के परिजनों से मुलाकात कर खुशखबरी दी। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वस्त कराया कि जल्द ही सभी की सकुशल घर वापसी होगी।
Comments are closed.