Jamshedpur News:माॅड्यूलर किचेन और घर के इंटीरियर के लिए महंगे ब्रैंड की क्षमता नहीं तो अब चिंता की बात नहीं

माॅड्यूलर किचेन और घर के इंटीरियर के लिए महंगे ब्रैंड की क्षमता नहीं तो अब चिंता की बात नहीं, आदित्यपुर में मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर खुला डूअप बाई होमलेन का पहला डीलर सेंटर, क्वालिटी से समझौता किए बगैर आपके बजट में तैयार होगा घर का इंटीरियर, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया उद्घाटन

102

जमशेदपुर/आदित्यपुर

आजकल घर बनाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती रहती है उसका इंटीरियर..किचेन, वार्डरोब से लेकर घर के एंटरटेनमेंट एरिया तक इंटीरियर डिजाइन करने में काफी खर्च हो जाते हैं.देश के मध्य और उच्च मध्य वर्ग के नौकरीपेशा लोग चाहते हैं कि कम से कम बजट में वे अपने घर को बेहतरीन बना सकें,लेकिन माॅड्यूलर किचेन और होम इंटीरियर के महंगे ब्रांड उनकी पहुंच से बाहर होते हैं.ऐसे ही वर्ग को ध्यान में रखकर डू अप(Doowup) बाई होमलेन(Homelane) ने जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के टाटा कांड्रा मेन रोड पर अपना पहला डीलर सेंटर आज खोला है.पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आज इसका उद्घाटन किया और कहा कि यह शहर के नौकरीपेशा मध्य वर्ग के लिए उपयोगी पहल है जिनके पास कारपेंटर के पास दौड़ने का न तो समय है और न ही उनका बजट काफी महंगे ब्रैंड के लिए ही फिट बैठता है. कुणाल ने कहा कि कोई भी इंसान चाहता है कि उसके पास मौजूद संसाधनों और आर्थिक क्षमता के हिसाब से वह अपने घर को बेहतरीन बनाए.

क्या है Dooup by homelane
———————————–##-

बैंगलोर में रह रहे तनुज ने नौ साल पहले होमलेन कंपनी बनाई थी जो घर के इंटीरियर उपलब्ध कराती है.आगे चलकर इसके माॅड्यूलर किचेन को खास तवज्जो देते हुए उन्होंने डूअप(Doowup) ब्रैंड बनाया जिसका मकसद मध्य वर्ग को क्वालिटी से समझौता किए बगैर महंगे ब्रैंड की तरह खूबसूरत इंटीरियर उपलब्ध कराना है.

आज आदित्यपुर में पहला डीलर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर डू अप बाई होमलेन के वीपी तनुज ने अपनी कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल बैंगलोर में डू अप के तीन सेंटर हैं जो उनकी देखरेख में संचालित हो रहे हैं.आदित्यपुर में उनका पहला डीलर सेंटर खुला है,वहीं आने वाले दिनों में कोलकाता, हैदराबाद और अन्य तिरुपति में फ्रेंचाइजी सेंटर खुलेगा. देश में 54 एक्सपीरियंस सेंटर हैं.लोग जब कंपनी के वेबसाइट के माध्यम से किसी ऑर्डर के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं तो उन्हें इन सेंटरों में बुलाया जाता है.

इंटीरियर के काम में हुआ लेट तो कंपनी करती है रेंट अदा
——————————

तनुज ने बताया कि बैंगलोर और दिल्ली में उनकी फैक्ट्रियां हैं जहां से प्रोडक्ट्स आते हैं.जो लोग डू अप से इंटीरियर के लिए संपर्क करते हैं उन्हें टू डी और थ्री डी डिजाइन दिखाई जाती है.डिजाइन के पैसे नहीं लिए जाते.डिजाइन अप्रूवल होने पर घर पर कोई काम नहीं होता बल्कि फैक्ट्री से प्रोडक्ट आते हैं जिन्हें चार लोगों की टीम आकर पंद्रह बीस दिनों के भीतर घर में इंस्टाॅल कर देती हैं.अगर तय समय के अंदर नहीं होता है तो कंपनी हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से रेंट पे करती है.

तनुज ने कहा कि जमशेदपुर और आस पास के लोग बढिया सर्विस मिलने पर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं रहते.यही वजह है कि उन्होंने यहां डीलर सेंटर खोलकर शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती.यह जरुर है कि एक अत्यधिक महंगे ब्रैंड में जहां माॅड्यूलर किचेन को लेकर 200कलर मिलेंगे वहीं डू अप में पचास कलर उपलब्ध रहते हैं जो काफी होते हैं.

आदित्यपुर डीलर सेंटर के पार्टनर रौशन अग्रवाल ने बताया कि जमशेदपुर जैसे शहर के लिए यह बहुत ही सफल माॅडल साबित होगा.यहां लोगों को दस साल की वारंटी मिलेगी.इकोनॉमिक होने की वजह से टू बी एच के या थ्री बी एच के फ्लैट के ओनर्स इसे पसंद करेंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More