Jamshedpur News:ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने नीट क्वालीफाइड छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया सम्मान समारोह, उपायुक्त अनन्य मित्तल के हाथों छात्र हुए सम्मानित

54
AD POST

Anni Amrita

अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नीट यूजी में क्वालीफाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए होटल महल इन, मानगो में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान उपस्थित थे.दोनों अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया.

AD POST

कार्यक्रम के दौरान ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी और सचिव मुख्तार आलम खान ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को बुके व मोमेंटो देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.साथ ही ट्रस्ट की ओर से उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की सराहना की.इस मौके पर उपायुक्त ने नीट यूजी की इंडिया टाॅपर कहकशा परवीन एवं यूपीएससी ऑल इंडिया 17 रैंक लाने पर स्वाति शर्मा को सम्मानित किया. नीट यूजी क्वालीफाई करने के लिए आदित्य,अमित,अमित पाठक, अनिका,भाविका,गाजिया, हाईका, इफ़्फ़त,ज़क्का,केशव,मानव,मोहम्मद अमीर, नबीहा,निशांत,रिम्शा, रिशब गुप्ता, श्रेयषी एवं सैयद नबील को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेट्री डॉक्टर मोहम्मद जकारिया, प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, अहसेन इंटरनेशअल स्कूल की अर्चना दिवेदी, समाजसेवी सैयद मंजर आमीन, जमाते ओलेमा हिंद के सचिव हाफिज अनवर आलम, एमओ एकेडमी के प्रिंसिपल समी अहमद खान, एडम होम के डायरेक्टर प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, गोविंद विद्यालय की रजिया नौशाद, मोहम्मद कैस रिजवान अहमद, मुमताज शारीक, गुरुद्वारा कमिटी के सरदार गुरुचरण सिंह, अपूर्वा पाल, मोहम्मद कासिम एवं संजय शर्मा उपस्थित थे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मतिनुल हक अंसारी,सैयद आसिफ अख्तर,मुख्तार आलम खान,एहतेशामुर रहमान,आसिफ महमूद,ताहिर हुसैन,मोइनुद्दीन अंसारी,नादिर खान अफताब आलम की सराहनीय भूमिका रही.इस कार्यक्रम का संचालन करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर जकी अख्तर ने किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:30