
जमशेदपुर।

सोमवार को आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जुगसलाई में क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स के खिलाफ वर्तमान सरकार पर हमला बोला , कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य अभी कोविड जैसे वैश्विक महामारी से उबरा नही तबतक राज्य सरकार के तुगलकी आदेश से मध्यम समेत पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के लोगो पर अतिरिक्त होल्डिंग टैक्स लगा कर यह साबित कर दिया कि हेमन्त है तो होल्डिंग टैक्स जैसे एक और अतिरिक्त महंगाई को दावत दे जनता का खून चूसने का कार्य कर रही है ऐसे तुगलकी सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नही है, मध्यम वर्गीय परिवार को घर चलाना मुश्किल है मजबूरन लोग दैनिक मजदूरी करने को विवश है तो दूसरी तरफ सरकार ने होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि जो लगभग 3 गुणा बढाकर जले पर नमक छिड़कने को कार्य कर रही है इस तरह के बेतहासा वृद्धि से आम जनमानस आत्महत्या करने को विवश हो रहे है ,
कन्हैया सिंह ने कहा कि होल्डिंग टैक्स जैसे अतिरिक्त बोझ लाद क्षेत्र के आम जनमानस के जूझते पानी, बिजली, जैसे मौलिक अधिकारों समेत अनेको सुविधा से वंचित है और बिचौलिया मालामाल हो रहे है जुगसलाई नगरपरिषद और स्वास्थ्य केंद्र लोगो की मौत के दावत दे रहे है और मंन्त्री से सन्तरी तक सिर्फ घोषणाएं कर भरस्टाचार को बढ़ावा देने में सर्वाधिक रिकार्ड हासिल कर रहे है समयावधि से पूर्व होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि वापस नही हुआ तो आजसू सड़क पर उतर आंदोलन करेगी ।
Comments are closed.