
जमशेदपुर।
प्रकाश नगर टेल्को में गुरजीत कोर को मुख सेवादार बनाये जाने पर हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने ख़ुशी जाहिर की है उन्होंने कहा की यह जमशेदपुर ke लिए गर्व की बात है की एक महिला को गुरु घर का मुख सेवादार बनाया गया हरविंदर ने कहा की यह मांग उन्होंने की थी की गुरु घर को महिलाओ के सपुर्त कर देना चाहिए ताकि गुरु घर में प्राधागी के लिए आपस में गुथम गुथी पर विराम लग सके उन्होने का की जब गुरु नानक साहिब ने औरत और मर्द को बराबरी दी है तो सेवा में महिला गुरु घर की प्रधान क्यों नहीं बन सकती हरविंदर ने बीबी गुरजीत कोर को बधाई दी है