Jamshedpur News:सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में छत्रपति शिवाजी पैलेस का रुप लिए पंडाल देखा क्या?

Anni Amrita
अन्नी अमृता
जमशेदपुर.

जमशेदपुर दुर्गोत्सव के दौरान मिनी कोलकाता का रुप ले लेता है.शहर में पांच सौ से भी ज्यादा आकर्षक और भव्य दुर्गा पूजा के पंडाल बनते हैं जिन्हें देखने के लिए न सिर्फ जमशेदपुर शहर के लोग बल्कि आस पास के ग्रामीण इलाकों और अगर बगल के राज्यों से भी लोग आते हैं.जमशेदपुर की संस्कृति ऐसी है कि दुर्गा पूजा के संदर्भ में किसी महफिल में अगर बातचीत हो रही हो तो लोग जरुर आपसे पूछेंगे कि फलां पंडाल देखा क्या? अगर उत्तर ‘ना’ हुई तो आपको ऐसे देखेंगे मानो कोई अपराध हो गया हो..महीनों तक लोग पूजा पंडालों की चर्चा करते हैं कि कौन सा पंडाल कैसा है.
शहर के भव्य और आकर्षक पंडालों के नजारे आपको बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क लगातार दिखाएगा.आज देखिए और पढिए कि कैसे सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज पैलेस का रुप लिए भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है.
न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी ने लगभग पंद्रह लाख की लागत से इस पंडाल का निर्माण करवाया है.कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि बंगाल के कारीगरों ने महीनों मेहनत कर इस भव्य पंडाल का निर्माण किया है.पंडाल के अंदर जाकर लगता नहीं है कि कपडे का पंडाल है बल्कि लगता है सचमुच महल में ही आ गए हैं. जिस प्रकार की नक्काशी दिखती है उसे देखकर समझा जा सकता है कि कारीगरों ने कितनी मेहनत और लगन से इसे तैयार किया है.पंडाल 85फुट ऊंचा है जिसमें बेहद खूबसूरत झूमर लगाए गए हैं. खूबसूरती के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है जिसे देखना अपने आप में अनूठा अनुभव है. जमशेदपुर की पुष्पम प्रिया ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि वे हर साल सिनेमा मैदान का पंडाल देखने जरुर आती हैं और इस बार शिवाजी महाराज का पैलेस का रुप लिए पंडाल देखना बहुत दिलचस्प है. वहीं यूपी से आईं लक्ष्मी भी पंडाल के डिजाइन देखकर काफी उत्साहित हैं.खासकर पंडाल प्रांगण में मौजूद शिवाजी की मूर्ति खास तौर पर सबका ध्यान आकृष्ट कर रही है.
सिदगोड़ा सिनेमा मैदान का क्षेत्रफल काफी बड़ा है.यही वजह है कि यहां सिर्फ पंडाल नहीं होता बल्कि मेला भी लगता है जिसमें तरह तरह के झूले, दुकानें और खाने पीने की चीजें होती हैं. यही वजह है कि बच्चे यहां आकर ज्यादा आनंदित होते हैं.