जमशेदपुर।जमशेदपुर. देश में एयर कंडीशनर के सबसे अधिक मांग वाले ब्रांडों में से एक जनरल ने बुधवार को साकची कालीमाटी रोड में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा अपना नया जनरल आर्केड एक्सक्लूसिव शोरूम खोला. इस शोरूम मल्टी स्किल का उद्घाटन फुजित्सु जनरल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के केसी पूवैया, निदेशक, बिक्री एवं विपणन ने किया. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, कार्यक्षमता, स्थायित्व और स्पष्ट उपयोगकर्ता-अनुकूल कार्यों की मांग, फुजित्सु जनरल के लक्ष्य हमारी भावी पीढ़ियों के लिए स्थिरता को अपनाने को ध्यान में रखते हुए स्थिरता के सिद्धांतों को बनाये रखना है. इस दौरान नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स से राजा सिंह, रवि सिंह एवं विशाल रमण सहित उनके परिवार के लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.