जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर की एक बैठक में पुरानी कमिटी को भंग कर सर्वसम्मति से नयी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें गगन रुस्तगी को अध्यक्ष एव ललित डाँगा को सचिव तथां संदीप बजाज को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में निर्वतमान अध्यक्ष राजेश पसारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। संस्था के नए अध्यक्ष गगन रुस्तगी ने बताया कि यह कार्यकाल दो साल का होगा। दो साल बाद दूसरे वरिष्ठ सदस्यों को पदाधिकारी बनाया जायेगा किसी भी पदाधिकारी का उसी पद पर पुनः रिपीट नही होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से सुधीर अग्रवाल, प्रवीण भालोटिया, मनीष सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मदन अग्रवाल, पंकज छावछरीया, महेश सिंघानिया, देवाशीष चौधरी, मनोज पलसानिया, नरेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, काव्य शर्मा, बन्टी चन्गिल आदि सदस्य मौजूद
Comments are closed.