Jamshedpur News:सूर्य मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फहराया तिरंगा, कहा- आजादी के मायने और मूल्यों को समझें युवा पीढ़ी, देश के उत्थान और प्रगति में युवाओं की सकारात्मक सोच जरूरी

68

जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंडवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम आजादी का “अमृत महोत्सव” पर्व मना रहे हैं। परन्तु ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली है बल्कि इसके लिए सैकड़ो वर्षों तक देशवासियों ने कड़ा संघर्ष किया है। देश को आजाद कराने के लिए सभी महापुरुषों का योगदान अविस्मरणीय है। हमारे पूर्वजों ने कठिन संघर्ष, तपस्या और बलिदान दिए हैं तब जाकर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली है। हमारी युवा पीढ़ी जागरूक है उन्हें आजादी का मोल समझना होगा और सही मार्ग का चयन करना होगा। देश के उत्थान एवं प्रगति में युवाओं की सकारात्मक सोच आवश्यक है। हमारा देश सर्वप्रथम है, यह भावना हमेशा जागृत रखनी होगी।

इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, अखिलेश चौधरी, लक्ष्मीकांत सिंह, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिभूषण सिंह, रूबी झा, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, कंचन दत्ता, मिथिलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कल्याणी शरण, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, सतवीर सिंह सोमू, बिनोद सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक झा, सुरेश शर्मा, अजय सिंह, हेमंत सिंह, बबलू गोप, ध्रुव मिश्रा, रमेश नाग, कुमार अभिषेक, विकास शर्मा, विक्रम चंद्राकर, रानी ठाकुर, निर्मल गोप, रोहित आनंद, प्रेमचंद भगत, राकेश राय, अतुल प्रभात, अनिमेष सिंह, ओम पोद्दार समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More