Jamshedpur News:जेआरडी के वाॅकिंग ट्रैक का एहसास कीजिए आदित्यपुर में
समय होम्स का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ रहा है आदित्यपुर के सतबहनी में परवान, मेट्रो सिटीज की तर्ज पर रुफ वाॅकिंग ट्रैक रहेगा खास सुविधा में शामिल, 29को होगा शुभारंभ...पढिए इस मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट की क्या क्या हैं विशेषताएं---
जमशेदपुर..
समय होम्स का भावी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के सतबहनी में परवान चढ रहा है जिसका 29अक्टूबर को रंगारंग शुभारंभ होगा.शुभारंभ कार्यक्रम में फिल्म स्टार अक्षरा सिंह समेत कोलकाता से कलाकार आएंगे जो लोगों को झुमाएंगे.बिष्टुपुर के रामाडा होटल में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर मेसर्स समय होम्स के एम डी राजेश सिंह ने ये जानकारी दी.उन्होंने अपने सहयोगियों भारती सिंह और अन्य के संग आयोजित की गई प्रेसवार्ता में बताया कि ‘द सफायर’ प्रोजेक्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा जहां जिम, पार्क, बाजार, योग सेंटर जैसी आम आधुनिक सुविधाएं तो होगी हीं साथ ही 1.5किमी का रुफ वाॅकिंग ट्रैक होगा जो आदित्यपुर में जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का एहसास देगा.राजेश सिंह ने बताया कि इस तरह की सुविधा आम तौर पर मेट्रो सिटी की मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट में शामिल होती है. जमशेदपुर या उससे सटे आदित्यपुर में इस तरह की सुविधा पहली बार उपलब्ध होगी.
उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट रिलायंस ट्रेंड(टोयोटा के अपोजिट) से आधा किलोमीटर दूरी पर जंगलों से घिरे सतबहनी में अवस्थित है.इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में एक बेडरूम,दो बेडरूम,तीन बेडरूम और चार बेडरूम के लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है.साथ ही चार बेडरूम के बंग्लो/ट्रिपलैक्स का भी निर्माण किया जा रहा है.
किचेन में नहीं लगाना पड़ेगा आरो
——————————————–
प्रेसवार्ता का संचालन कंपनी के एडवाइजर डाॅ एम एस सिंह मानस ने किया. प्रेसवार्ता में आगे यह बताया गया कि प्रोजेक्ट में हरियाली का खास ध्यान रखा गया है. तीस प्रतिशत हिस्से में इमारतें और सत्तर प्रतिशत एरिया में पार्क और अन्य सुविधाएं रहेंगी. ‘द सफायर’ में इंडोर स्वीमिंग पुल, ईवी चार्जिंग प्वाइंट के साथ कार पार्किंग, मेडिटेशन एवं योगा सेंटर, पाइपलाइन के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन, क्लब हाउस एवं मल्टीपरपस कम्युनिटी हाॅल समेत अन्य कई सुविधाएं रहेंगी. राजेश सिंह ने बताया कि किचेन में अलग से मिनरल वाटर का कनेक्शन दिया जाएगा जिससे आरो लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Comments are closed.