जमशेदपुर।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा *स्वच्छता ही सेवा’* के तहत *”स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता”* मनाते हुए मद्रासी सम्मेलनी मिडिल स्कूल, बिष्टुपुर में स्वच्छता अभियान में स्कूल परिसर एवं स्कूल के आस – पास को पूरी तरह से स्वच्छ और साफ किया गया। इस स्वच्छता अभियान में बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनीष प्रकाश सिन्हा, उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार साहा, क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्य सह बैंक की शहरी शाखाओं के स्टाफ सदस्य उपस्थित रह कर अपना श्रमदान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख महोदय द्वारा उपस्थित सभी से आग्रह करते हुए कहा की इसे एक दिन का कार्य नहीं मानकर अपने दैनिक आचरण में स्वच्छता का पालन करने एवं सभी को जागरूक करने हेतु विचार रखें।
यह स्वच्छता अभियान (स्वच्छ भारत के लिए पखवाड़ा) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के दौरान मनाया जा रहा है। इस अभियान का समापन महात्मा गांधी जी की जयंती की स्मृति में आयोजित स्वच्छता दिवस 2024 के साथ होगा।
Comments are closed.