Jamshedpur News:चाकुलिया-बुढामारा समेत तीन रेल लाइन को मंजूरी देने का डाॅ दिनेश षाड़ंगी ने किया स्वागत

बहरागोड़ा.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को चाकुलिया से ओड़िशा-बूढामारा समेत तीन रेल लाइन (बादामपहाड से केंदुरझारगढ,गुरुमहसानी से बांगडीपोसी) को मंजूरी दे दी.227किलोमीटर से ज्यादा की इन लाइनों को बनाने में रेलवे को तकरीबन 6295 करोड़ का खर्च आएगा.केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने इन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी.

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ दिनेश षाड़ंगी ने इसका स्वागत किया है.एक प्रेस बयान जारी करके उन्होंने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,इस क्षेत्र की जनता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा दो भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू व प्रताप चंद्र सारंगी (बालेश्वर सांसद )के साथ-साथ मयूरभंज के वर्तमान सांसद नया चरण माझी को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने प्रेस बयान में लिखा कि इस रेलवे लाइन (60 किलोमीटर)के लिए सन 1977 से उनलोगों ने आंदोलन चला रखा था,आज अन्ततः भारत सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी.
उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाइन के बन जाने से रेलवे के मानचित्र से दूर इलाके भी रेलवे से जुड़ जाएंगे और
इस क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण जगहों की दूरी कम हो जाएगी, जिसका पर्यटन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.