Jamshedpur News:क्या भरोसा है किसी का प्यार में छोड़ देता आईना मझधार में –डाॅ रागिनी भूषण

राष्ट्र संवाद के रजत जयंती समारोह में आयोजित कवि सम्मेलन सह होली मिलन में श्रृंगार और वीर रस से कवियों ने लोगों को झुमाया

54

जमशेदपुर.

क्या भरोसा है किसी का प्यार में
छोड़ देता आईना मझधार में

जमशेदपुर के तुलसी भवन में ‘राष्ट्र संवाद’ के रजत जयंती समारोह में आयोजित कवि सम्मेलन में जब साहित्यकार डाॅ रागिनी भूषण ने अपनी कविता की उपरोक्त पंक्तियां गाकर सुनाई तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.उन्होंने श्री राम को समर्पित कविता भी गाया जिस पर सभी झूम उठे.उससे पहले मंच पर युवा कवियित्री अंकिता के अलावा माधुरी, शैलेश, दीपक, संतोष और अन्य ने एक से बढ़कर एक कविताएं और शायरी सुनाईं.

उससे पहले कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जिला भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव व अन्य को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.राष्ट्र संवाद के चीफ एडीटर देवानंद जी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया.कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ.अंत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो के हाथों ‘राष्ट्र संवाद’ के रजत जयंती अंक के कवर पेज का लोकार्पण हुआ.इस दौरान चमकता आईना के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रजभूषण और संपादक जय प्रकाश और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की खासियत रही फूलों संग होली.होली मिलन में यहां न रंग का इस्तेमाल हुआ और न ही पानी का अपितु चीफ एडीटर देवानंद ने सब पर फूल बरसाकर स्वागत किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More