Jamshedpur News:जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के टिनप्लेट स्पोर्ट्स कांपलेक्स में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय तथा जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन पुरुष वर्ग के दो सेमीफाइनल, महिला वर्ग का फाइनल और पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि जिला योजना पदाधिकारी श्री अरुण द्विवेदी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और खेल जर्सी सेट देकर सम्मानित किया। जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश कुमार त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा आगामी 20 दिसंबर से चाईबासा में प्रारंभ होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई।
*मुकाबलों का परिणाम इस प्रकार रहा-*
*सेमीफाइनल*
*पहला मुकाबला-* पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल बोड़ाम बनाम चाकुलिया के बीच खेला गया। टीम चाकुलिया ने 04 – 02 गोल से विजयी प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया ।
*दूसरा मुकाबला-* सेमीफाइनल में टीम गुड़ाबांदा बनाम पटमदा के बीच रोमांचपूर्ण खेल देखने को मिला । इस मुकाबले में गुडाबांदा की टीम ने मैदानी गोल के जरिए प्रतिद्वंदी को 04 – 00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
——————————————
*फाइनल*
*तीसरा मुकाबला* महिला टीम के फाइनल का हुआ । जमशेदपुर प्रखंड और पोटका प्रखंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। टीम जमशेदपुर ने प्रतिद्वंदी टीम पोटका को 03 – 00 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता।
*चौथा मुकाबला*- पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में टीम गुड़ाबांदा ने प्रतिद्वंदी टीम चाकुलिया को 1-0 गोल के अंतर से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से खेल प्रशिक्षक श्याम कुमार शर्मा, जिला खेल शाखा के अजय कुमार, विनय कुमार, ऋषिकेश बारिक, मनीष जोंको, डब्लू रहमान, पिथो सोरेन, वीर प्रताप मुर्मू, मझीया सोरेन, पूजा शर्मा, राजकमल, jsca के निर्णायकों एवं अन्य सहकर्मियों का योगदान रहा।
Comments are closed.