
जमशेदपुर।


मंगलवार को जारी हुए CBSE कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में 98.2% अंक हासिल कर झारखंड की सेकंड टॉपर के साथ कोल्हान के टापर0 जमशेदपुर शहर का नाम रौशन किया हैं। कौशिकी पाठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है। सबसे बड़ी बात है कि कौशिकी ने ट्यूशन नहीं लिया.और अपनी लगन, अनुशासन और समझदारी से उन्होंने पूरे साल खुद पढ़ाई की और शानदार परिणाम प्राप्त किया.
कौशिकी के पिता पूर्णेन्दु पाठक एक व्यवसायी हैं और माता रीना पाठक एक गृहिणी हैं. कौशिकी की इस सफलता से उसके माता- पिता का काफी खूश है। कोशिक के माता – पिता ने कहा कि उन्हे गर्व है कि उनकी बेटी कोल्हान की टांपर बनी है। उन्होने बताया था कि कौशिकी बचपन से पढ़ाई में अवल्ल रही है।
अकादमिक परीक्षा के साथ-साथ कौशिकी ने CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और ऑल इंडिया 159वीं रैंक हासिल की. अब वे NLSIU बेंगलुरु या NALSAR हैदराबाद जैसे देश के शीर्ष लॉ कॉलेजों में प्रवेश लेने की तैयारी में हैं.बातचीत में कौशिकी ने बताया कि वे ला के पांच साल का कोर्स करके UPSC की तैयारी करेगी।उसका लक्ष्य है IAS बनकर देश की सेवा करना
वैसे बता दें कि कौशिकी अपने छोटे भाई सूर्य शंकर पाठक सूर्य ने इस साल कक्षा 10वीं में 91.2% अंक लाकर अपनी बहन की मेहनत और शिक्षण शैली को सही ठहराया.