जमशेदपुर/धनबाद। टाटा ग्रुप का एक उद्यम, क्रोमा ने दुर्गा पूजो के पवित्र अवसर पर अपने फेस्टिवल ऑफ़ ड्रीम्स कैम्पेन के साथ प्रस्तुत की हैं आकर्षक डील्स और ऑफर्स। साल के इस बहुप्रतीक्षित त्यौहार की खुशियों को दुगुना करने के लिए क्रोमा के स्टोर्स और क्रोमा डांट कांम पर बहुत ही बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उपभोक्ता 25 अक्टूबर 2023 तक इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। क्रोमा एक्सपर्ट्स के साथ इस ख़ुशी के मौके पर अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड कीजिए। चुनिंदा बैंक कार्डों पर पाइए 10ः तुरंत डिस्काउंट, 20,000 रुपयों तक एक्सचेंज लाभ और 24 महीनों तक ब्याज-मुक्त ईएमआई। इस दुर्गा पूजा में क्रोमा के साथ फेस्टिवल ऑफ़ ड्रीम्स मनाइए। साथ ही बड़े-बड़े ब्रांड्स के सबसे नए मॉडल्स पर पाइए आकर्षक डील्स। अपने नज़दीकी क्रोमा स्टोर में जाकर उत्पाद और डील्स की जानकारी ज़रूर लीजिए। आप ऑनलाइन पर भी ऑफर्स पा सकते हैं।
Comments are closed.