जमशेदपुर।
टाटा से आरा जा रही सिंह एसी कोच बस पर अपराधियों ने डिमना मुख्य सड़क स्थित तारणी पेट्रोल पंप के समीप जमकर पथराव किया जिससे बस के दो बड़े बड़े शीशे झड़ गए. बस के स्लीपर में सफर कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उनके परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. मामले की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों का हालचाल लेकर घटना की निंदा की. सिंह बस के मालिक नीरज सिंह एवं शंकर पार्वती बस के मालिक युसु दुबे ने बताया लगातार पांच दिनों से बस के ऊपर हमला किया जा रहा है. पहले दो दिन उड़ीसा जाने वाली बस पर हमला हुआ, उसके बाद सिंह बस में लगातार दो दिन हमला हुआ. बस के ड्राइवर ने बताया कि अपराधी करनैल सिंह होटल के समीप नए बने पार्क से पथराव कर करनैल सिंह के बगल वाली गली में भाग गए. पुलिस अपराधियों की धडपकड के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.
Comments are closed.