Jamshedpur News:स्वच्छता सिर्फ बोलने से नही मन और मस्तिष्क में स्वच्छता को बसाना होगा -दिनेश कुमार
जमशेदपुर।
सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती में स्कूली बच्चों के बीच आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर पूनम महानंद ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और महासचिव परमानंद कौशल उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की वंदना से की गई, पूनम महानंद ने बच्चो को बताया की स्वच्छता कई प्रकार के होते है, जीवन के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक हैं. गंदगी तथा कचरे से अनेक प्रकार की बीमारियाँ हो जाती हैं. बच्चे, जवान, वृद्ध बीमारियों से कष्ट पाते है. जिससे उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं, विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की स्वच्छता सिर्फ बोलने से नही मन और मस्तिष्क में स्वच्छता को बसाना होगा तब जा कर स्वच्छ भारत के निर्माण में हम सभी लोग सहायक हो सकते है, बच्चो के द्वारा भी स्वच्छता विषय पर कविता पाठ किया गया साथ है सुंदर और आकर्षक पोस्टर का भी निर्माण किया गया था जो सभागार को मनमोहक बना रही थी साथ ही संदेश दे रही थी, गर्मी छूटी के बाद बच्चों के लिए स्वच्छता विषय पर ड्राइंग कंपीटीशन और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुरुपदो गोप, स्वागत संबोधन परमानंद कौशल और अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सालिक दास देवांगन,नागश्री सामद, त्रिलोचन कौर, हीरा दास मानिकपुरी, चांद सिंह, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.