जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच सुंदरनगर शाखा द्वारा एक दिवसीय समर कैंप में 60 बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। सुंदरनगर शिव मंदिर के हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक इस समर कैंप में ड्राइंग प्रतियोगिता, योगा, जुंबा, खेल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, शिल्प, श्लोक उच्चारण इत्यादि गतिविधियां आयोजित कर बच्चों का प्रशिक्षित किया गया। साथ ही बच्चों के लिए फैन गेम भी हुए। कैंप में रोचक एवं लाभदायक गतिविधियों से बच्चों का ज्ञानवर्धन किया गया। मंच की अध्यक्ष संगीता काबरा की देखरेख में सभी कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चिलचिलाती गर्मी में आयोजित इस समर कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती की। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों ने सुबह, दोपहर और शाम में लजीज व्यंजन का भी आनन्द उठाया। इस समर कैंप को सफल बनाने में मंच की मधु बकरेवाल, संगीता कबरा, पायल, अन्नपूर्णा, विद्या, सीमा अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.