Jamshedpur News:बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत–विजय आनंद मूनका
चैंबर भवन में हर साल की तरह बजट का लाइव प्रसारण व्यवसाइयों ने देखा
Anni Amrita
जमशेदपुर.
लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट के लाइव प्रसारण को आज जमशेदपुर के चैंबर भवन में सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स से जुड़े व्यवसायियों ने एक साथ बैठकर देखा. अंतरिम बजट देखकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि अंतरिम बजट विकसित भारत 2047 के मद्देनजर पेश किया गया है.उड़ान योजना के तहत 517 नए रुट का निर्धारण करने का उन्होंने स्वागत किया. अध्यक्ष ने कहा कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है. साथ ही बहुत सारे एम्स, आई आई एम और यूनिवर्सिटीज खोलने की बात कही गई है जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा परिणामस्वरूप देश की इकोनाॅमी मजबूत होगी.
हालांकि झारखंड को इस बजट से क्या मिला, इस पर चैंबर के प्रतिनिधियों ने कहा कि विस्तृत अध्ययन के बाद ही बता पाएंगे, ऊपरी तौर पर कुछ नजर नहीं आ रहा. लाइव प्रसारण खत्म होने के बाद व्यवसायियों ने प्रसारण के समय नोट किए बिंदुओं को लेकर आपस में विचार विमर्श किया और पाया कि बजट न तो बहुत उत्साहजनक है और न ही निराशाजनक है. इनकम टैक्स स्लैब में भी किसी प्रकार की फेरबदल नहीं करने का व्यवसायियों ने स्वागत किया.
उधर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बजट को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से बजट एक वार्षिक रिपोर्ट है जिसमें यह बताया गया कि पिछले एक साल में सरकार ने विकास के क्षेत्र में क्या योगदान दिया और आगे देश की विकास की गति को आगे बढ़ाने की क्या योजना है.
बता दें कि हर साल एक फरवरी को चैंबर भवन में सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के सदस्य अध्यक्ष के नेतृत्व में एक साथ बैठकर केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण देखते हैं.
Comments are closed.