Jamshedpur News:ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ–बढ रहे हैं जमशेदपुर में ब्रेस्ट कैंसर के मामले, एमटीएमएच ने शुरु किया जागरूकता अभियान
महिला पत्रकारों के लिए आयोजित हुई नि:शुल्क मेमोग्राफी स्क्रीनिंग
ANNI AMRITA
अन्नी अमृता
जमशेदपुर.
आजकल दुनिया के अन्य देशों की ही तरह अब भारत में भी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़े हैं.जमशेदपुर की बात करें तो मेहरबाई कैंसर हाॅस्पीटल(MTMH) से मिले आंकडों के अनुसार साल 2022-23में कैंसर के कुल 438 मामलों में 18प्रतिशत मामले ब्रेस्ट कैंसर के थे.इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात क्या हैं.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:टाटा स्टील का तोहफा, कदमा में अपनी तरह का पहला जमशेदपुर सिटी फॉरेस्ट नागरिकों को समर्पित किया
अक्टूबर में MTMH ने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत की
MTMH ने अक्टूबर में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत की है जिसके तहत कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. MTMH की डायरेक्टर सह टीएमएच के न्यूक्लीयर मेडिसीन की हेड कंसल्टेंट डाॅ सुजाता मित्रा ने बताया कि ब्रेस्ट अवेयरनेस मंथ में मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि जमशेदपुर मैं कैंसर के इलाज की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं और हर चीज के लिए मेट्रो सिटी के चक्कर काटने की जरुरत नहीं.उसके अलावा टाटा स्टील फाउंडेशन के साथ मिलकर ग्रास रुट वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बता सकें कि ब्रेस्ट कैंसर क्या है, उसके लक्षण क्या हैं, कब डाॅक्टर के पास जाना होगा, लक्षण से पहले खुद को कैसे बचाएं वगैरह वगैरह. स्क्रीनिंग मेमोग्राफी से बीमारी काफी पहले पकड़ में आ जाती है.35वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं को मेमोग्राफी स्क्रीनिंग कराना चाहिए. डाॅ सुजाता मित्रा ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं जानकारी और सुविधा के अभाव में वक्त पर इलाज नहीं करा पातीं लेकिन MTMH की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रास रुट तक जागरूकता फैलाई जाए.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:छोटा गोविंदपुर निवासी रौशन झा को डॉक्टरेट की उपाधि से किया गया सम्मानित
MTMH में 35वर्ष या उससे ऊपर की महिला पत्रकारों के लिए नि:शुल्क मेमोग्राफी स्क्रीनिंग कैंप का हुआ आयोजन
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ में जागरूकता कार्यक्रमों के बीच आज महिला पत्रकारों के लिए नि:शुल्क मेमोग्राफी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 35वर्ष से अधिक उम्र की महिला पत्रकारों ने भाग लिया. महिला पत्रकारों अंतरा बोस और लाला जबीं ने इस कैंप के लिए टाटा स्टील का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आम तौर पर भाग दौड, संकोच और अन्य कारणों से महिलाएं जांच नहीं करवाती हैं लेकिन आज के समय में यह जरुरी है कि पहले ही एहतियात बरती जाए.
इसे भी पढ़े :-Chaibasa News:ये कैसा विकास है झारखंड का,कभी भी ढह सकती है नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड के रोवाउली गांव के स्कूल की छत
30 अक्टूबर को आएगी नई और आधुनिक मेमोग्राफी स्क्रीनिंग मशीन
MTMH में 30अक्टूबर को नई और आधुनिक मोनोग्रामी स्क्रीनिंग मशीन आ जाएगी जिससे और बेहतर तरीके से जानकारी मिल पाएगी.
Comments are closed.