जमशेदपुर। जमशेदपुर. सोनी इंडिया ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स में नयी ब्राविया 7 सीरीज के टीवी की लॉन्चिंग की. यह अपने उन्नत फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक के साथ शानदार दृश्य और ऑडियो का अनुभव देगा. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक विशाल रमण जॉली ने बताया कि दर्शक बड़ी स्क्रीन के समान ही घर में फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. इस मौके पर सोनी इंडिया टीम के पदाधिकारी भी मौजूद थे. विशाल ने बताया कि यह टीवी आपको नेशनल के झारखंड के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है.

