Jamshedpur News:राष्ट्र की अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लें : काले
काले ने दर्जनों स्थानों पर तिरंगा यात्रा को लेकर की बैठकें
जमशेदपुर : मां भारती के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर ‘नमन’ द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में 23 मार्च को आयोजित तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु इस्प्लांट बस्ती, सामुदायिक भवन, सीतारामडेरा, बंगाली कालोनी, साकची, गुरुद्वारा बस्ती, मूंशा सिंह बगान, इस्प्लांट बस्ती रोड नं 5, श्री श्री कामाख्या काली मंदिर प्रांगण बिरसानगर जोन नं 6 सामुदायिक भवन, मोहरदा, बिरसानगर जोन 5, हरि मंदिर, तारापोर स्कूल सीतारामडेरा, जुगसलाई गौशाला, सीतारामडेरा, तूरी भवन सहित अन्य स्थानों पर बैठकों में उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।
इस मौके पर श्री काले ने कहा कि राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने में समर्पित सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें, राष्ट्र की अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता के खिलाफ जो ताकतें काम कर रही है उन्हें मुंह तोड जवाब दें।
इन बैठकों को सफल बनाने में स्वाति मित्रा, पप्पू राव, जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, विक्रम ठाकुर, मनीष सिंह, अजीत प्रसाद, अभय कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, कन्हैया सिंह, बी एन सिंह, सुरेश थापा, राकेश गोप, रवि सिंह, एस एन सिंह, निर्भय कुमार, लख्खी कौर, रानी कौर, ममता दास, सुमन घोष, हरविंदर साहू, मानीक दास, राजवीर सिंह, सिमी कश्यप, उमा कोरा, नीतू लाल, अंजना, नीलम राउत, नीतू देवी, डी मनी, सावित्री देवी, महालक्ष्मी, रेखा देवी, पूनम राणा, बाॅबी कुमार शाह, शुभम सिंह, संतोष सिंह, विशाल शर्मा, अमित कुमार, गोपाल उरांव, धर्मपाल सिंह, सुशील नाग, भवानी शर्मा, गुरुचरण , विक्की मारिया, संतोष यादव, राजेश शर्मा, मंगरू शर्मा, महावीर, राजा शर्मा, सौरव थापा, शिवा गुप्ता, साकेत सिंह उज्जैन, रोशन सिंह, रोहित दुबे, ओम दुबे, हर्ष सिंह, सिबु बारीक, राम नाथ दास, सुरेश, बबलू बारीक एवं अन्य का योगदान रहा।
Comments are closed.