Jamshedpur News:बेलीबोधन वाला घाट हादसा,पुलिस ने आरोपी वाहन चालक प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमशेदपुर.
माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दिन बिष्टुपुर स्थित बेलीबोधन वाला घाट में हुए हादसा को लेकर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चालक प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 254 /23 दिनांक 24.10.2023 धारा 279/304(A) /337/338 भादवि के अभियुक्त प्रकाश सिंह, पिता स्वर्गीय फमता सिंह, पता नया बाजार स्पेक्ट्रम गली जुगसलाई, थाना जुगसलाई को गिरफ्तार कर आज दिनांक 26.10.23 को जेल भेजा गया है.
यह मामला उस वक्त बेलीबोधन घाट में तैनात दण्डाधिकारी शान्तनु घोष के बयान पर दर्ज कराया गया था.शुरु में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान के क्रम में पहचान हो गई.
वाहन संख्या JH-05CJ-0143 से यह हादसा हुआ था जिसे पुलिस ने पहले ही जब्त कर लिया था, बस चालक की तलाश थी जो पकड़ा गया.
बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के लोग बिष्टुपुर थानान्तर्गत बेली बोधन वाला खरकई नदी घाट पर संध्या में मूर्ति विसर्जन कर कर रहे थे. इसी क्रम में सार्वजनिक पूजा समिति के लोग नया बाजार, जुगसलाई द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु वाहन संख्या JH-05CJ-0143 पर मूर्ति लेकर नदी की ओर जा रहे थे और पीछे की ओर जाने के क्रम में उक्त वाहन के अज्ञात चालक द्वारा लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण वाहन को चलाते हुये घाट पर पूर्व से उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ढोल वादको को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना मे 05 (पाँच) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए टी०एम०एच में भर्ती कराया गया था. पुलिस की ओर से जारी रिलीज के अनुसार
इलाज के क्रम में जख्मी (1) वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, उम्र करीब 52 वर्ष, पिता स्व० वंशरोपण शर्मा, पता कीताडीह ट्राफिक कॉलोनी नियर आर०पी०एफ० बैरक, थाना बागबेड़ा, जिला जमशेदपुर (2) अभिमन्यु घराई, उम्र करीब 58 वर्ष, पता सा०+पो० घुईपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर, पंश्चिम बंगाल की मौत हो गई. इसके अलावे तीन लोग क्रमशः (1) गोपाल घराई, उम्र करीब 61 वर्ष (2) विजय घराई उम्र करीब 57 वर्ष, दोनों पिता नामालूम एवं (3) हुगरा मुखी, उम्र करीब 58 वर्ष, पिता गोविंदा मुखी, सभी सा०+पो० धुईपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर, पंश्चिम बंगाल (सभी ढाक बजाने वाले) वर्तमान में इलाजरत है.
Comments are closed.