Jamshedpur News:प्रकृति में एनकोंडा भी जरुरी है—आदित्यपुर मां भवानी यूथ क्लब हरि ओमनगर में एनाकोंडा और और भूत की थीम पर बना रोचक पंडाल, मकसद अंधविश्वास दूर करना
Anni Amrita
अन्नी अमृता
आदित्यपुर..
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में एक से बढकर एक बने पूजा पंडाल बरबस ही लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं. मां भवानी यूथ क्लब हरिओमनगर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की तरफ से एनाकोंडा को थीम बनाकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.
समिति के अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि इस बार जैविक संतुलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनाकोंडा को थीम बनाया गया है ताकि लोग जान सकें कि सांप भी प्रकृति के लिए जरुरी है.इसके अलावा भूत को लेकर फैले अंधविश्वास को भी दूर करने के लिए पंडाल के भीतर के क्षेत्र को भूत के थीम के हिसाब से सजाया गया है.कोलकाता से आए कारीगरों ने बोरा और अन्य कई प्राकृतिक वस्तुओं से इस पंडाल का निर्माण किया है. पंडाल के बाहर शंकर भगवान की विशाल और भव्य मूर्ति लोगों को आकर्षित कर रही है.जब एनाकोंडा का मुंह खुलता है तब लोग पंडाल में प्रवेश करते हैं और फिर अंदर भूतों की आवाज और माहौल से गुजरते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा तक पहुंचते हैं और उनके दर्शन कर बाहर निकल जाते हैं.
Comments are closed.